जयपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । करधनी थाना इलाके में एक बदमाश ने कहासुनी के बाद साइकिल सवार पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। इससे उसके चेहरे व आँखों पर निशान बन गए। इसके बाद घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह एक युवक साइकिल से काम पर जा रहा था। रास्ते में एक युवक से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद बदमाश ने उस पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। इससे उसके चेहरे व आँखों पर निशान बन गए। जलन और दर्द होने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया। घटना नांगल पुलिया के पास की है।
एसआई धर्मेंद्र यादव ने बताया कि इस मामले में हमलावर युवक की तलाश की जा रही है। घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। घटना के समय पीड़ित काम पर जा रहा था। घटना के बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पीडिता खेमराज भाटी नांगल जैसा बोहरा का रहने वाला है। पीड़ित प्राइवेट काम करता है।
—————
(Udaipur Kiran)