जयपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । सांगानेर थाना इलाके में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक कार को रुकने का इशारा किया। इस पर चालक ने कार की स्पीड़ बढ़ा दी और डिवाइडर को टक्कर मारने के बाद चालक ने गश्ती दल पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार रघुनाथ विहार पांच्यावाला निवासी हैंड कांस्टेबल सुरेंद्र ने मामला दर्ज करवाया कि वह टोंक रोड पर हल्दीघाटी चौराहे पर रात को नाकाबंदी में तैनात था। इसी दौरान उन्हें एक कार आती दिखाई दी। तेज रफ्तार से आ रही कार को रुकने का इशारा किया। इस पर चालक ने कार की स्पीड़ बढ़ा दी और एक दूसरी कार को पीछे लेकर टक्कर मारने के बाद डिवाइडर पर चढ़ गई। इसके बाद चालक ने गश्ती दल को भी टक्कर मारने का प्रयास किया। घटना के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। मामले की जांच एसआई गोपाल लाल कर रहे है।
थानाधिकारी किशन लाल बिश्नोई ने बताया कि नंबरों के आधार पर कार और उसके चालक की तलाश की जा रही है। इस पूरे घटनाक्रम में कोई हताहत नहीं हुआ है। कार चालक ने दूसरे वाहन को भी टक्कर मार दी। मामले की छानबीन की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran)