Uttrakhand

राजकीय शिक्षक संघ सीधी भर्ती पर सरकार आरपार की लड़ाई लड़ेगा : राम सिंह चौहान

देहरादून, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । डायट देहरादून में बुधवार काे राजकीय शिक्षक संघ प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के अध्यक्षाें और मंत्रियाें ने भाग लिया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि सरकार 30 अगस्त तक प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती को निरस्त नहीं करती है, तो राजकीय शिक्षक संघ शत प्रतिशत पदोन्नति के लिए आंदोलन करेगा। इसके लिए आंदाेलन की रूपरेखा तय कर ली गई है।

इसके तहत, एक से 30 सितम्बर तक दोनों मंडलों में बैठकें आयोजित की जाएंगी। दो सितम्बर को सभी विद्यालयों में चॉक डाउन हड़ताल हाेगी, 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस पर काली पट्टी बांधकर विराेध-प्रदर्शन किया जाएगा, और 6 सितम्बर को सभी शिक्षक व्यक्तिगत अवकाश लेकर जिला मुख्यालयाें पर प्रदर्शन करेंगे।

इसके बाद 10 सितम्बर को देहरादून, नैनीताल, और रुद्रप्रयाग में क्रमिक अनशन शुरू होगा। 11 सितम्बर को हरिद्वार, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी में, 12 सितम्बर को टिहरी और चंपावत में, 13 सितम्बर को पिथौरागढ़, ऊधमसिंहनगर और चमोली में, और 14 सितम्बर से आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।

प्रांतीय कार्यकारिणी ने उन सभी अध्यापकों को धन्यवाद दिया है जिन्होंने न्यायालय से वरिष्ठता संबंधी याचिका वापस ली है।

बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान, महामंत्री रमेश पैन्यूली, उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी, संयुक्त मंत्री जगदीश बिष्ट, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, मंत्री हेमंत पैन्यूली, कुमाऊं मंडल अध्यक्ष गोकुल सिंह मारटोलिया, मंत्री रविशंकर गुंसाई और मीडिया प्रभारी प्रणय बहुगुणा उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र

Most Popular

To Top