RAJASTHAN

विधानसभा जनदर्शन : महिला सनदी लेखाकारों ने देखी विधानसभा

सनदी लेखा, लागत एवं प्रबन्‍ध लेखा और कम्‍पनी सचिव का कार्य करने वाली महिलाओं ने मुलाकात की।

जयपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है। युवाओं को विधान सभा देखनी चाहिए। विधान सभा का राजनीतिक आख्‍यान संग्रहालय विशिष्‍ट प्रकृति का संग्रहालय है। यह संग्रहालय लोकतंत्र की स्‍वर्णिम गाथाओं से युवा पीढी का पथ प्रदर्शित करता है।

देवनानी से बुधवार को यहां विधान सभा में विभिन्‍न संस्‍थाओं में सनदी लेखा, लागत एवं प्रबन्‍ध लेखा और कम्‍पनी सचिव का कार्य करने वाली महिलाओं ने मुलाकात की। महिला लेखाकारों ने विधान सभा के संग्रहालय और विधान सभा को ‘विधान सभा जन दर्शन’ कार्यक्रम के तहत अवलोकन किया। देवनानी ने सभी महिला सनदी लेखाकारों का परिचय लिया और उन्‍हें उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की शुभकामनाएं दी। युवा महिला सनदी लेखाकारों ने कहा कि विधान सभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी की विधान सभा जन-दर्शन कार्यक्रम आमजन के लिए बेहद लाभदायी और ज्ञानपरक है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top