धर्मशाला, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता अभियान को लेकर धर्मशाला भाजपा मंडल की बैठक बुधवार को दाड़ी स्थित कार्यालय में मंडल अध्यक्ष डॉ. विशाल नेहरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्यअतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री सिद्धार्थन ने हिस्सा लिया। प्रदेश भाजपा सचिव एवं कांगड़ा-चंबा लोकसभा क्षेत्र के सदस्य अभियान प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि 31 अगस्त 2024 को भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों की सदस्यता खत्म हो जाएगी। दोबारा से इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2 सितंबर को की जाएगी।
उन्हाेने बताया कि सदस्यता अभियान का पहला चरण सितंबर 2024 को शुरू होकर 25 अक्टूबर 2024 तक चलेगा। इसके साथ 16 अक्टूबर 2024 से 31 अक्टूबर तक सक्रिय सदस्यता ग्रहण की जाएगी। सदस्यता ग्रहण करने के लिए मिस कॉल नंबर 8800 00 2024 होगा। इस नंबर पर मिस कॉल करके कोई भी व्यक्ति कोई भी कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकता है । सदस्यता अभियान प्रदेश, जिला और मंडल स्तर पर किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता मिस कॉल, नमो ऐप, कयू आर कोड, वेबसाइट एवं पर्ची के साथ भी ग्रहण कर सकते हैं ।
पहले चरण अभियान में लगभग 10 करोड़ से अधिक लोगों को सदस्यता ग्रहण करवाई जाएगी बैठक में ज़िला अध्यक्ष सचिन शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा, प्रवक्ता राकेश शर्मा, प्रदेश भाजपा मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया