नाहन, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिलाई में जिला स्तरीय गुगा नवमी मेला बड़े धूमधाम से मनाया गया है। बलिदानी प्रमोद नेगी खेलकूद ग्राउंड में आयोजित मेले के तीसरे दिन शिलाई गांव से मुख्यबाजर होता हुए गुगा माड़ी तक भव्य झांकी के दौरान भगवान के जयकारों व भजनों से पूरा शिलाई गुज उठा। शिलाई गांव के स्थायी व पूर्व में विधायक बलदेव तोमत गुगा महाराज की झांकी के दौरान देव चिन्ह उठाते नजर आए।
पारंपरिक गुगा मेले में हर वर्ष क्षेत्र भर से हजारों भक्तजन दिव्य झांकी के दर्शन के लिए पहुचते है। आगे आगे घोड़े पर सवार गुगा जाहर वीर महाराज, शिवपार्वती, व देवीदेवताओं की सुंदर झाकियां मनमोहक थी वही डांडिया, पहाड़ी रासा व भजन में लीन भक्तों ने सबका मन मोह लिया।
गुगा महाराज की शोभा यात्रा शिलाई के मुख्य बाजार में पहुचते ही भाषा एवं लोक संस्कृति विभाग नाहन से पहुची टीम ने सिहटू व भडाल्टू नृत्य की खूबसूरत प्रस्तुति पेश की। स्थानीय लोगों ने पहाड़ी गीत पर खूब नृत्य किया।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर