Uttar Pradesh

वाराणसी जिले के 15 ग्राम-पंचायतों में बनेंगे बारात घर,सामुदायिक भवन

पावर ग्रिड और जिला प्रशासन-वाराणसी अफसर एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर के बाद: फोटो बच्चा गुप्ता

—पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड एवं जिला प्रशासन-वाराणसी के मध्य समझौता,12 करोड़ रूपये से बनेंगे भवन

वाराणसी,28 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के 15 ग्राम-पंचायतों में रहने वाले ग्रामीणों की सुविधा के लिए सामुदायिक भवन व बारात घर गांवों में बनेंगे। इसके लिए बुधवार को कचहरी स्थित विकास भवन में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड एवं जिला प्रशासन-वाराणसी के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। सामुदायिक भवन व बारात घर का निर्माण रु.1185.90 लाख की लागत से किया जाएगा। इस दौरान पावरग्रिड की ओर से ए.के.राय (वरिष्ठ महाप्रबंधक-वाराणसी) और जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक विनोद राम त्रिपाठी ने मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किए गए। सामुदायिक भवन,बारात घर के निर्माण के लिए पावरग्रिड सीएसआर मद से वित्तीय सहयोग कर रहा है। निर्माण कार्य जिला प्रशासन-वाराणसी की ओर से निर्धारित एजेंसी करेंगी। इसके तहत काशी विद्यापीठ विकास खंड के तीन, आराजीलाइन विकास खंड में 06 एवं सेवापुरी विकास खंड के 06 ग्राम पंचायतों सामुदायिक भवन/ बारात घर का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर पावरग्रिड,वाराणसी के बिनोद कुमार(मानव संसाधन प्रभारी), डीआरडीए वाराणसी के नवीन कुमार (सहायक अभियंता), विनोद राय (सहायक अभियंता) एसपी राय (सहायक अभियंता) भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top