देहरादून, 28 अगस्त, (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड का पल्टन बाजार एक गंभीर समस्या का केंद्र बनता जा रहा है। विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा ने आराेप लगाया है कि यहां के कुछ दुकानदारों के स्थान पर बाहरी तत्व भारी किराया देकर दुकानें ले लेते हैं और सस्ते माल काे सेल के नाम पर बेचते हैं। इस संदर्भ में गढ़ी कैंट थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
प्राथमिकी में प्राचीन शिव मंदिर बल्लूपुर की एक घटना का उल्लेख है, जिसमें उमर नामक युवक सहित तीन अज्ञात व्यक्तियाें पर आराेप है कि उन्हाेंने जन्माष्टमी पर्व मनाकर लाैट रही एक हिंदू युवती के साथ छेड़छाड़ की। स्थानीय निवासियाें का कहना है कि आरोपित युवक अक्सर बल्लूपुर चौक पर अन्य युवाओं के साथ खड़े होकर हैं ऐसी हरकते करते हैं।
विकास वर्मा ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के अन्य सदस्याें ने इसी संदर्भ में गढ़ी कैंट थाने में प्रदर्शन किया। उनके अनुसार, आरोपित उमर ने पलटन बाजार में कई दुकानें किराए पर ली हुई हैं और वे सस्ते माल की सेल लगाकर व्यापार कर रहे हैं, जबकि उनका मुख्य उद्देश्य संदिग्ध गतिविधियाें में संलिप्त हाेना है। वर्मा ने यह भी आराेप लगाया कि शहर में स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार संचालित हाे रहा है और उन्हाेंने पुलिस कप्तान से मिलकर इन स्पा सेंटराें पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि स्पा सेंटर का संचालन करने वाले अधिकांश लोग बाहरी प्रदेशों से आए हुए हैं और उत्तराखंड की मासूम बच्चियों को फंसाकर उन्हें इस गंदे धंधे में धकेले जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र