Haryana

नारनौलः गांव खटोटी कला में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता संपन्न

प्रतियोगिता के विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए।

नारनाैल, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । गांव खटोटी कला में चल रही दो दिवसीय जिला स्तरीय बास्केट बॉल व हैंडबॉल (लड़के व लड़कियों) प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद सामरिया रहे।

इस प्रतियोगिता में खंड अटेली, नांगल चौधरी, नारनौल, कनीना व महेंद्रगढ़ के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में डा. हंसराज गुर्जर (ओवरआल इंचार्ज), मुकेश कुमार डीपीई, सुनील कुमार डीपीई, डा. दशरथ कुमार, नीरज कुमार पीटीआई, रघुवीर सिंह डीपीई व धर्मवीर डीपीई की मुख्य भूमिका रही। इस खेल प्रतियोगिता में बास्केटबॉल लड़के अंडर-14 में आरपीएस महेंद्रगढ़ ने प्रथम स्थान, टैगोर महेंद्रगढ़ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 में आरपीएस महेंद्रगढ़ प्रथम स्थान, यदुवंशी नारनौल ने दूसरा स्थान तथा अंडर-19 में आरपीएस महेंद्रगढ़ ने प्रथम स्थान, यदुवंशी महेंद्रगढ़ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। हैंडबॉल लड़के अंडर-14 में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुडाना महेंद्रगढ़ ने प्रथम व देवयानी स्कूल कनीना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

अंडर-17 में आरपीएस कनीना ने प्रथम व यूरो इंटरनेशनल स्कूल कनीना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 में एमएलएस डीएवी नारनौल ने प्रथम व आरपीएस नारनौल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन बास्केटबॉल लड़कियां अंडर-14 में आरपीएस महेंद्रगढ़ ने प्रथम व यदुवंशी सतनाली ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 में टैगोर महेंद्रगढ़ ने प्रथम व देवयानी स्कूल कनीना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 में आरपीएस महेंद्रगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हैंडबॉल लड़कियां अंडर-14 में यूरो इंटरनेशनल स्कूल कनीना ने प्रथम स्थान, यदुवंशी सतनाली ने दूसरा स्थान, अंडर-17 में आरोही मॉडल स्कूल मंढाना ने प्रथम स्थान, यूरो इंटरनेशनल स्कूल कनीना ने दूसरा, अंडर-19 में आरआरसीएम कनीना ने प्रथम स्थान, कोयल पब्लिक स्कूल खटोटी कलां ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर कर्नल देवानंद गुर्जर, कोयल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल खटोटी कलां के चेयरमैन अत्तर सिंह यादव, प्रिंसिपल प्रवीण कुमार गौतम ने सभी विजेता टीमों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top