जयपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । सांगानेर सदर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर दक्षिण (डीएसटी) ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नकली शराब बनाने के कारखाने में छापेमारी की है और साथ ही अवैध शराब निर्माता मालिक सहित दो आरोपितों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपितों के पास से आठ पेटी निर्मित देशी मदिरा, भारी मात्रा में खाली डिब्बे, ढक्कन, ग्लोबस स्पिरिट्स लिमिटेड, श्यामपुर बहरोड़ के प्रिंटेड रेपर, बारकोड, खाली पैकिंग कार्टन, हाथ से संचालित पैकिंग मशीन, ड्रम, ड्रम में पाइप जोड़कर बनाया हुआ तरल पदार्थ मिश्रित उपकरण आदि जब्त की है। पुलिस आरोपितों से अवैध शराब बनाने के रसायन, पैकिंग सामग्री, आयात स्त्रोत एवं निर्मित शराब निर्यात के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि सांगानेर सदर थाना पुलिस और डीएसटी दक्षिण को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना इलाके में स्थित रामसिंहपुरा के वैभव विहार कॉलोनी में किराए के मकान में अवैध रूप से शराब बनाने का संचालित हो रहा है। इस सूचना पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और छापेमारी करते हुए अवैध शराब निर्माता मालिक महावीर सिंह (34) निवासी लालसोट जिला दौसा शिवदासपुरा जयपुर और शिवा उर्फ भोला (20) निवासी सिकंदरा जिला आगरा (उत्तर प्रदेश) हाल रामसिंहपुरा सांगानेर जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने मौके से आठ पेटी निर्मित देशी मदिरा, भारी मात्रा में खाली डिब्बे, ढक्कन, ग्लोबस स्पिरिट्स लिमिटेड,श्यामपुर बहरोड़ के प्रिंटेड रेपर, बारकोड, खाली पैकिंग कार्टून, हाथ से संचालित पैकिंग मशीन, ड्रम, ड्रम में पाइप जोडकर बनाया हुआ तरल पदार्थ मिश्रित उपकरण आदि बरामद किया है। पुलिस आरोपितों से अवैध शराब बनाने के रसायन, पैकिंग सामग्री, आयात स्त्रोत एवं निर्मित शराब निर्यात के संबंध में पूछताछ चल रही है।
—————
(Udaipur Kiran)