Madhya Pradesh

ग्वालियरः मुख्यमंत्री डॉ. यादव और केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने पशु सेवा रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

ग्वालियरः मुख्यमंत्री डॉ. यादव और केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने पशु सेवा रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
ग्वालियरः मुख्यमंत्री डॉ. यादव और केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने पशु सेवा रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

ग्वालियर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को पशु सेवा रथ का लोकार्पण किया। उन्होंने इस रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सामाजिक न्याय एवं उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, सांसद भारत सिंह कुशवाह, सभापति मनोज तोमर व भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी उपस्थित थे।

इस रथ को नगर निगम सभापति मनोज तोमर द्वारा अपनी मौलिक निधि से 13 लाख 75 हजार रुपये से क्रय किया गया है। यह रथ ऐसे पशुओं को उठाकर लाएगा, जो वाहनों की चपेट में आने के कारण अनेक गोवंश एवं अन्य पशु घायल हो जाते हैं। साथ ही बीमारी के कारण भी अपने पैरों पर खड़े होने में असमर्थ पशुओं को उपचार की आवश्यकता होती है। इसको ध्यान में रखते हुए सभापति मनोज तोमर ने अपनी मौलिक निधि से पशु सेवा रथ प्रारंभ किया है। यह रथ घायल एवं बीमार पशुओं को उपचार के लिए गौशाला तक पहुंचाएगी शहरवासी अपने आसपास बीमा एवं घायल पशु की सूचना फोन नंबर 075 1- 2438 358 एवं मोबाइल नंबर 9644 08123 पर दे सकते हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का ग्वालियर विमानतल पर आत्मीय स्वागत

इसस पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बुधवार को दोपहर 01:00 बजे राजकीय विमान द्वारा भोपाल से ग्वालियर आगमन हुआ। यहां विमानतल पर जनप्रतिनिधियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने अगवानी की। ग्वालियर विमानतल पर केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अगवानी की। मुख्यमंत्री के साथ पंचायत एवं श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल भी वायुयान से ग्वालियर पधारे।

विमानतल पर प्रदेश के सिंचाई मंत्री एवं ग्वालियर जिले के प्रभारी प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना, वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री चेतन कुमार कश्यप, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा राकेश शुक्ला, संस्कृति मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह, भिण्ड सांसद संध्या राय, भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। विमानतल पर संभाग के आयुक्त मनोज खत्री, एडीजीपी अरविंद सक्सेना, कलेक्टर रुचिका चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने मुख्यमंत्री की अगवानी की।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top