सोनीपत, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत
के गांव बली कुतुबपुर में 11 हजार हाईटेंशन वोल्टेज तारों की चपेट में आने से एक छात्र
झुलस गया। जिस वक्त 17 वर्षीय छात्र तारों की चपेट में था, उसी दौरान छात्र के पिता
ने उसे पीछे से कमर पर जोर से लात मारी, जिससे वह 12 फीट नीचे जमीन पर आ गिरा। उसे
पानीपत सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि करंट लगने से छात्र के हाथ-पैर,
सीना और दोनों घुटने झुलसे हैं। छत से नीचे गिरने पर उसके हाथ में फैक्चर आ गया।
अनिल ने बताया कि वह सोनीपत के गांव बली कुतुबपुर का रहने वाला है। वह अपना
मकान बना रहा है। पिछले करीब 5 माह से मकान निर्माणाधीन है। वह दो बेटों का पिता है।
बुधवार सुबह वह अपने छोटे बेटे आदी के साथ निर्माणाधीन मकान पर था। सुबह करीब 10 बजे
मिस्त्री और मजदूर घर की पहली मंजिल पर काम कर रहे थे। ऊपर बेटा आदी (17) भी आ गया।
यहां आने के बाद वह मकान के छज्जा पर खड़ा हो गया। यहीं उससे करीब 10 फीट की दूरी पर
3 फीट ऊंची 11 हजार हाईटेंशन तारे थीं। आदी तारों की चपेट में आ गया। उसके पिता ने पीछे
से उसकी कमर पर जोर से लात मारी तो आदी छत से 12 फीट नीचे जमीन पर आ गिरा। परिजन उसे
तुरंत वहां से पानीपत सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी हालत स्थिर
बनी हुई है।
(Udaipur Kiran) परवाना