Haryana

रेवाड़ी में 4329 नए मतदाता वोटर लिस्ट में हुए शामिल

मतदाता सूची की जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा।

रेवाड़ी, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन बीएलओं के माध्यम से जिला के सभी मतदान केन्द्रों पर कर दिया गया है। पुनरीक्षण के दौरान बावल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1461, कोसली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1541 तथा रेवाड़ी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1327 नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किए गए हैं। जिला रेवाड़ी में कुल 4329 नए मतदाता मतदाता सूची में शामिल किए गए हैं। यह जानकारी बुधवार को उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने दी।

जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने बताया कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन उपरांत बावल निर्वाचन क्षेत्र में 228328, कोसली में 248937 तथा रेवाड़ी में 251760 मतदाता हो गए हैं। जिला रेवाड़ी में कुल 729025 मतदाता हो गए हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के दौरान निर्वाचन क्षेत्र बावल में 703, कोसली में 2617 तथा रेवाड़ी में 795 मतदाता सहित जिला में कुल 4810 मृतक, डबल वोट एवं स्थाई तौर पर स्थानांतरित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से विलोपित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता अपने क्षेत्र के बीएलओ के पास उपलब्ध वर्तमान मतदाता सूची में अपना नाम निःशुल्क देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि बताया कि मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के दौरान मृतक/डबल/स्थाई तौर पर स्थानांतरित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से विलोपित किए गए हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की है जिन पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करने हेतु फार्म नंबर 6 भरकर उसके साथ रंगीन फोटो, जन्म तिथि व रिहायश के दस्तावेज साथ लगाकर अपने बीएलओ के पास या बीएलओ से वेरीफाई करवाकर जिला निर्वाचन कार्यालय रेवाड़ी में 2 सितंबर 2024 तक जमा करवाएं ताकि उनके नाम मतदाता सूची में शामिल किए जा सके और वे अपने मत का प्रयोग हरियाणा विधान सभा आम चुनाव 2024 में कर सकें।

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top