HEADLINES

भारतीय युद्धपोत तबर ने स्पेनिश नौसेना के साथ किया समुद्री अभ्यास

स्पेन के मलागा बंदरगाह पर पहुंचा भारतीय युद्धपोत तबर

– दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच आपसी सहभागिता को बढ़ाना था उद्देश्य- ‘सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों’ को समझने तथा आत्मसात करने का मौका मिलानई दिल्ली, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत और स्पेन के बीच मौजूदा द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने के लिए स्पेन के मलागा बंदरगाह पर पहुंचे भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस तबर ने स्पेनिश नौसेना के साथ समुद्री अभ्यास किया। जहाज के चालक दल ने दो दिनों के प्रवास के दौरान स्पेन की नौसेना के साथ कई पेशेवर कार्यक्रमों में भी भाग लिया। इन गतिविधियों का उद्देश्य दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच आपसी सहभागिता को बढ़ाना था।

भारतीय नौसेना का अग्रणी आधुनिक सुविधाओं से लैस स्टील्थ फ्रिगेट जहाज आईएनएस तबर भारत और स्पेन के बीच मौजूदा द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने के लिए 25 अगस्त को दो दिन की यात्रा पर स्पेन के मलागा बंदरगाह पहुंचा था। इस युद्धपोत की कमान कैप्टन एमआर हरीश के हाथ में है। भारत और स्पेन के बीच राजनयिक संबंध वर्ष 1956 में नई दिल्ली में स्पेनिश दूतावास के शुरू होने के साथ स्थापित हुए थे। स्पेन की विशाल तटरेखा होने के कारण भारत उसके साथ समुद्री सुरक्षा की प्रमुख भूमिका को स्वीकार करता है और विभिन्न रचनात्मक एवं सहयोगात्मक प्रयासों के माध्यम से स्पेन के साथ जुड़ता रहा है।

आईएनएस तबर की इस यात्रा का उद्देश्य इन संबंधों को और सशक्त बनाना तथा समुद्री क्षेत्र में संबंधों को विस्तार देने के नए अवसर तलाशना है। जहाज के चालक दल ने अपने दो दिनों के प्रवास के दौरान स्पेन की नौसेना के साथ कई पेशेवर कार्यक्रमों में भाग लिया। मलागा से प्रस्थान करने से पहले युद्धपोत तबर ने स्पेनिश नौसेना के जहाज अटालया के साथ एक नौसैनिक अभ्यास में भी हिस्सा लिया। इन गतिविधियों के दौरान दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच आपसी सहभागिता को बढ़ाने के साथ ही दोनों पक्षों को एक-दूसरे की ‘सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों’ को समझने तथा आत्मसात करने का मौका मिला।

भारतीय नौसेना दुनिया भर की नौसेनाओं के साथ साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध व प्रयासरत है। आईएनएस तबर आधुनिक हथियारों एवं सेंसर की एक बहुमुखी रेंज से लैस है। यह भारतीय नौसेना के शुरुआती स्टील्थ फ्रिगेट में से एक है, जो रडार से बच निकलने में सक्षम है। यह जहाज भारतीय नौसेना के स्वॉर्ड आर्म फ्लीट का हिस्सा है, जो पश्चिमी नौसेना कमान के तहत मुंबई में सेवारत है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम / पवन कुमार

Most Popular

To Top