राजगढ़,28 अगस्त (Udaipur Kiran) । नरसिंहगढ़ थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कंजर गिरोह के पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त की गई ओमनी कार, सोने-चांदी के गहने व नकदी जब्त की है, जिसकी कुल कीमत आठ लाख रुपए बताई गई है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने बुधवार को खुलासा करते हुए बताया कि विगत माह में नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के जगदीश मंदिर, ग्राम पंजारा और शिक्षक काॅलोनी में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अमिताभ (36)पुत्र निरंजन बिजौरी ,चरणसिंह (40)पुत्र चंदनसिंह, कन्हैया(35)पुत्र जसवंत बिजौरी, हरीशंकर (55)पुत्र धीरप बिजौरी और शंकर (25)पुत्र धन्नालाल लोधा निवासी कुंभराज जिला गुना को गिरफ्तार किया। पूछताछ पर आरोपितों ने बताया कि क्षेत्र में ही रहने वाले अमित शर्मा और उसके दो साथी दिलीप विश्वकर्मा, गिरिराज चोरी करवाने के लिए घरों का चुनाव करते थे साथ ही ओमनी कार चालक शंकर लोधा के साथ आते और गांव के बाहर उतारकर इंतजार करते थे, चोरी के माल का बराबर हिस्सा कर लेते थे। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त ओमनी कार, सोने-चांदी के गहने व नकदी जब्त की है, जिसकी कीमत आठ लाख रुपए है। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी एसएस.चैहान, एसआई जगदीश गोयल, अभयसिंह, प्रआर.केशवसिंह, दीपक यादव, रुपराम, वीरेन्द्र, आर.सुनील मीना सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक / नेहा पांडे