हंदवाड़ा, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । हंदवाड़ा में सीने में दर्द की शिकायत के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना हंदवाड़ा में जिला पुलिस लाइन में हुई। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ जवान ने सीने में बेचौनी की शिकायत की और फिर गिर पड़ा।
अधिकारी ने कहा कि सीआरपीएफ जवान को तुरंत जिला अस्पताल हंदवाड़ा ले जाया गया, जहां से बाद में उसे उन्नत उपचार के लिए एसकेआईएमएस, सौरा रेफर कर दिया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सीआरपीएफ जवान की पहचान धर्मेंद्र सिंह (42) के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता / बलवान सिंह