Uttrakhand

दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट को एनसीवीईटी की मान्यता

प्रमाणपत्र प्राप्त करते हुए

हरिद्वार, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । नई दिल्ली स्थित कौशल भवन में आयाेजित एक कार्यक्रम में दिव्य याेग मंदिर ट्रस्ट काे राष्ट्रीय व्यवसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी) का प्रत्यायन प्रदान किया गया। इस मान्यता के बाद दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट अब कौशल का मूल्यांकन कर पुरस्कार प्रदान करने वाली संस्था बन गई है।

इस अवसर पर दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि इस मान्यता से पतंजलि के कौशल विकास, आत्मनिर्भर भारत और रोजगार सृजन के प्रयासों को बल मिलेगा। अब इस संस्थान के 60 से अधिक व्यवसायिक शिक्षा के कोर्स से देशवासियाें काे लाभान्वित किया जा सकेगा।

आचार्य ने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों और बदलते वातावरण को देखते हुए कौशल विकास अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे न केवल युवाआत्मनिर्भर बनेंगे, बल्कि वे अन्य लाेगाें के लिए रोजगार के अवसर सृजन कर सकेंगे। जब देश का नागरिक समृद्ध होगा, तो राष्ट्र भी समृद्ध होगा

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एनसीवीईटी के चेयरमैन अतुल तिवारी ने की।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / सत्यवान

Most Popular

To Top