जबलपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर कार्यालय में निवेशकों की सुविधा के लिए निवेश प्रोत्साहन केंद्र (इन्वेस्टमेंट फेसिलिटेशन सेंटर) बनाया जा रहा है। निवेश प्रोत्साहन केंद्र कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 43 में स्थापित किया जाएगा। इसका शुभारंभ आज (बुधवार को) शाम 5 बजे होगा। इस अवसर पर सांसद आशीष दुबे, विधायकगण अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, डॉ अभिलाष पांडे, सन्तोष वरकडे एवं नीरज सिंह, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, प्रभात साहू एवं सुभाष तिवारी रानू मौजूद रहेंगे।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने के उद्देश्य से प्रदेश के प्रत्येक जिले में निवेश प्रोत्साहन केंद्र खोलने के निर्देश दिये हैं। निवेश प्रोत्साहन केंद्र में निवेश को सुगम बनाने, निवेशकों को मार्गदर्शन प्रदान करने तथा निवेश परियोजनाओं को क्रियान्वित करने जरूरी जिला स्तरीय अनुमतियाँ, सहमतियां एवं अनुज्ञप्तियां सिंगल विंडो सिस्टम से निर्धारित समयावधि में प्रदान करने के कार्य होंगे। जिला स्तर पर बनाये जा रहे निवेश प्रोत्साहन केंद्र में एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति भी की जाएगी।
(Udaipur Kiran) तोमर / नेहा पांडे