Madhya Pradesh

सतनाः सरपंच को ध्वजारोहण करने से रोकने जैसी कोई घटना नहीं हुई, जांच में आया सच

भोपाल, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । सतना जिले की जनपद पंचायत रामपुर बाघेलान की अकौना ग्राम पंचायत में स्वतंत्रता दिवस के दिन उपसरपंच धर्मेन्द्र सिंह ने ध्वजारोहण किया। सरपंच श्रद्धा सिंह को ध्वजारोण से रोकने जैसी कोई घटना नहीं हुई। मंगलवार को जिला प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि जब श्रद्धा सिंह 15 अगस्त को प्रात: 8 बजे तक ध्वजारोहण करने नहीं पहुंची तो गांव वालों ने उन्हें बुलावा भेजा। बार-बार बुलाने पर वे एक घंटे तक नहीं आई। गांव वालों के आग्रह पर उपसरपंच धर्मेन्द्र सिंह ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के काफी देर बाद वे पहुंची।

जिला प्रशासन ने कहा कि यह तथ्य मीडिया में आई खबरों की जांच के बाद सामने आया। सतना जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजना जैन ने मीडिया रिपोर्ट के आधार घटना की जांच की। इस संबंध में पहले ग्राम सचिव अकौना ग्राम पंचायत विजय सिंह को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। श्रद्धा सिंह को ध्वजारोहण से वंचित किये जाने के संबंध मीडिया में आये समाचार तथ्यहीन है। जांच के बाद सचिव ग्राम पंचायत के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का कोई आधार नहीं बनता।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top