भोपाल, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. संजय गोयल ने जिला परियोजना समन्वयक को निर्देश दिये हैं कि उनके जिले में शाला जाने योग्य बच्चों का स्कूल नामांकन शत-प्रतिशत हो। इसके लिये उन्होंने अपने जिलों में मैदानी अमले के साथ सघन कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
स्कूल शिक्षा सचिव डॉ. गोयल मंगलवार को भोपाल के राज्य शिक्षा केन्द्र में भोपाल और सागर संभाग के जिला परियोजना समन्वयक की बैठक में समीक्षा कर रहे थे। बैठक में शैक्षणिक अधोसंरचना के अपूर्ण निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूरा किये जाने के भी निर्देश दिये गये।
स्कूल शिक्षा सचिव ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग के निर्माण कार्यों में जो एजेंसी तय समय-सीमामें गुणवत्ता के साथ कार्य नहीं करती है, उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही प्रस्तावित की जाये। बैठक में राज्य शिक्षा केन्द्र संचालक हरजिंदर सिंह ने कहा कि शाला जाने योग्य छात्रों का आधार पंजीयन और समग्र आईडी भी तैयार कराई जाये, जिससे नामांकन की सटीक प्रविष्टियाँ संबंधित पोर्टल पर दर्ज हो सकें।
(Udaipur Kiran) तोमर