– नई दिल्ली में पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस पर होंगे सम्मानित
भोपाल, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के पांच शिक्षकों का वर्ष 2024 के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। यह घोषणा मंगलवार को केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा की गई है। राष्ट्रीय स्तर का शिक्षक सम्मान समारोह नई दिल्ली में पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस पर होगा, जिसमें चयनित शिक्षकों को रजत पदक, प्रशस्ति-पत्र और 50 हजार रुपये की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी।
मध्यप्रदेश के जिन शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिये चयनित किया गया है, उनमें माधव प्रसाद पटेल शिक्षक शासकीय मिडिल स्कूल लिधौरा जिला दमोह और सुनीता गोधा शासकीय हाई स्कूल खजुरिया सारंग जिला मंदसौर और डिण्डोरी जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय धामनगांव की शिक्षिका सुनीता गुप्ता शामिल हैं। इसके अलावा भोपाल के गोविंदपुरा स्थित आईटीआई के दो शिक्षकों प्रशांत दीक्षित एवं प्रेमलता राहंगडाले को भी राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान के लिये चयनित किया गया है।
शिक्षा मंत्री ने दी बधाई
स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों की मेहनत का हमेशा सम्मान किया जाता है। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि इन शिक्षकों के कार्यों से अन्य शिक्षकों को भी प्रेरणा मिलेगी।
मंत्री टेटवाल ने भी चयनित शिक्षकों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
आईटीआई गोविंदपुरा के दो शिक्षकों प्रशांत दीक्षित एवं प्रेमलता राहंगडाले के राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान के लिए चयनित होने पर कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल ने दोनों शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर