Jammu & Kashmir

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए 279 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र किए दाखिल, पंपोर, भद्रवाह, डोडा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 16 उम्मीदवार

जम्मू, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में मतदान करने जा रहे जम्मू-कश्मीर के सात जिलों के 24 विधानसभा क्षेत्रों में 279 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। 18 सितंबर, 2024 को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का मंगलवार को आखिरी दिन था।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। अनंतनाग जिले में कुल 72 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है जबकि पुलवामा जिले में 55, डोडा जिले में 41, किश्तवाड़ जिले में 32, शोपियां जिले में 28, कुलगाम जिले में 28 जबकि रामबन जिले में 23 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।

जम्मू संभाग में किश्तवाड़ जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए 48-इंदरवाल विधानसभा क्षेत्र से कुल 13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है; 49-किश्तवाड़ विधानसभा क्षेत्र से 11 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है; जबकि 50-पाडर-नागसेनी विधानसभा क्षेत्र से 8 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।

डोडा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 51-भद्रवाह विधानसभा क्षेत्र से 16 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है; 52-डोडा विधानसभा क्षेत्र से 16 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है; जबकि 53-डोडा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से 9 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। रामबन जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों के लिए 54-रामबन विधानसभा क्षेत्र से कुल 13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है जबकि 55-बनिहाल विधानसभा क्षेत्र से 10 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। कश्मीर संभाग में पुलवामा जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए 32-पंपोर विधानसभा क्षेत्र से 16 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, 33-त्राल विधानसभा क्षेत्र से 13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, 34-पुलवामा विधानसभा क्षेत्र से 14 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है जबकि 35-राजपोरा विधानसभा क्षेत्र से 12 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।

शोपियां जिले के 36-जैनपोरा विधानसभा क्षेत्र से कुल 15 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है जबकि 37-शोपियां विधानसभा क्षेत्र से 13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। कुलगाम जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 38-डीएच पोरा विधानसभा क्षेत्र से 6 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, 39-कुलगाम विधानसभा क्षेत्र से 11 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है जबकि 40-देवसर विधानसभा क्षेत्र से 11 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। अनंतनाग जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए 41-डूरू विधानसभा क्षेत्र से कुल 12 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है; 42-कोकरनाग (एसटी) विधानसभा क्षेत्र से 11 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है; 43-अनंतनाग पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से 14 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है; 44-अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र से 13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है; 45-श्रीगुफवारा-बिजबेहरा विधानसभा क्षेत्र से 3 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है; 46-शांगस-अनंतनाग पूर्व विधानसभा क्षेत्र से 13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है जबकि 47-पहलगाम विधानसभा क्षेत्र से 6 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।

उल्लेखनीय है कि 18 सितंबर 2024 को होने वाले जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 23.27 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं जिनमें 11.76 लाख पुरुष मतदाता और 11.51 लाख महिला मतदाता तथा 60 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। 5.66 लाख युवा मतदाता भी मतदान के पात्र हैं। पहले चरण के लिए अधिसूचना 20 अगस्त, 2024 को जारी की गई थी तथा पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त, 2024 अपराह्न 3.00 बजे तक थी।

28 अगस्त, 2024 को संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी जबकि उम्मीदवार 30 अगस्त, 2024 तक या उससे पहले रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में अपराह्न 3.00 बजे तक अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। इसके बाद वैध रूप से नामांकित उम्मीदवार चुनावी मैदान में होंगे।

(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह / बलवान सिंह

Most Popular

To Top