Chhattisgarh

काली पट्टी बांधकर एनएसयूआई ने किया आमदी में प्रदर्शन

आमदी के बाजार चौक पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करते हुए एनएसयूआई पदाधिकारी व कार्यकर्ता।

धमतरी, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा सांसद कंगना रनौत की आंदोलनकारी किसानों पर दिए गए विवादास्पद बयान से आक्रोशित एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत आमदी में 27 अगस्त को शाम काली पट्टी बांधकर नारेबाजी व जमकर प्रदर्शन किया।

नगर पंचायत आमदी के बाजार चौक पर एनएसयूआई पदाधिकारियों ने काली पट्टी बांध कर व हाथ में तख्ती लेकर भाजपा पार्टी से सांसद कंगना रनौत को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। धमतरी विधायक ओंकार साहू, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मनोज साहू, नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष गजेंद्र कुम्भकार एवं एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा कि कंगना रनौत पहले भी किसानों पर गलत बयानबाजी करती रही है। एक बार फिर कहा कि किसान हिंदुस्तान को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं। किसानों पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर किसान नहीं अमेरिका और चीन के एजेंट बताया है, जो बेहद शर्मनाक बयान है।

प्रदेश सचिव पारस मनी साहू, छात्र नेता जय श्रीवास्तव, प्रदेश संयोजक चितेन्द्र साहू एवं ग्रामीण एनएसयूआई अध्यक्ष नोमेश सिन्हा ने आरोप लगाया है कि भाजपा के जितने लोगों ने किसानों को गालियां दी, पार्टी ने उनको उतने ही बड़े-बड़े पदों पर बिठाया है। कंगना रनौत को भी इसी का इनाम दिया है, जो आज सांसद है। विरोध प्रदर्शन में घनानंद साहू, व्यासनारायण निषाद, भीखम साहू, पारसमणी साहू, चितेन्द्र साहू, उमेश साहू, नमन बंजारे, तेज प्रकाश साहू, इंदर साहू, राहुल साहू, डोमेश्वर साहू, ऋषभ ठाकुर, गौरव मानिकपुरी, सुदीप सिन्हा, हिमांशु साहू, तोषण माला, खोजू साहू, धीरज साहू, महेंद्र साहू, सोहन साहू, सोहन ढीमर, सीता राम साहू, अशोक कोसरिया,नरेश सेन समेत बड़ी संख्या में एनएसयूआई व कांग्रेसी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top