Chhattisgarh

स्कूलों का युक्तियुक्तकरण निर्धारित मापदण्ड के आधार पर करें – विजय दयाराम

samikcha baithak

जगदलपुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । कलेक्टर विजय दयाराम ने युक्तियुक्तकरण के लिए विकासखण्ड स्तरीय समिति द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए कहा कि स्कूलों का युक्तियुक्तकरण के लिए शासन द्वारा निर्धारित मापदण्ड के आधार पर सर्वे की कार्यवाही करें। विशेषकर मेरिट, सेटअप और दूरी के आधार पर स्कूलों का चिन्हांकन करें। कलेक्टर ने आज मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिले के सभी अनुभाग द्वारा स्कूलों के युक्तियुक्तकरण की तैयारियों की समीक्षा की।

बैठक में अनुविभागीय दण्डाधिकारियों ने अपने अनुभाग के स्कूलों की जानकारी दी।स्कूल के आवश्यकता और सेटअप के आधार पर, एक ही परिसर में संचालित विद्यालयों की दस से कम दर्ज की संख्या वाले विद्यालयों (शहरी क्षेत्र हेतु 30 से कम दर्ज संख्या एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु 10 से कम दर्ज संख्या) के चिन्हाकन की गतिविधि की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, डीएमसी, बीआरसी सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top