जयपुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर निगम ग्रेटर द्वारा आमजन को मौसमी बीमारियों से बचाने के लिए अभियान चलाकर दवा का छिड़काव व फोगिंग करवाई जाएगी। मानसून में मच्छर जनित मौसमी बीमारियां मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया की प्रभावी रोकथाम के लिए निगम ग्रेटर द्वारा एक माह के लिए अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत 28 अगस्त से दो पारियों में जोन और वार्ड वाइज अभियान चलाकर फोगिंग, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व एंटीलार्वा गतिविधियां करवाई जावेगी।
आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने बताया कि मानसून पश्चात् मच्छर जनिक मौसमी बीमारियां मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया की प्रभावी रोकथाम, नियंत्रण के लिए 28 अगस्त से दो पारियों में अभियान चलाकर फोगिंग, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व एंटीलार्वा गतिविधियां करवाई जावेगी। आमजन से कॉल सेन्टर से प्राप्त शिकायतों मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग प्रथम, द्वितीय व राजस्थान सम्पर्क पोर्टल से प्राप्त शिकायतों पर भी फोगिंग, कीटनाशक दवाओ का छिड़काव व एंटीलार्वा गतिविधियां करवाकर शिकायतों का निस्तारण करवाया जाएगा।
आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने आमजन से अपील की कि वे अपने घर, दुकान, कार्यालय, परिसर इत्यादि के बाहर कूडे, कबाड, टायर, नारियल के खोल, टंकी, गढढों इत्यादि में पानी एकत्रित ना होने दे।
(Udaipur Kiran) / राजेश / संदीप