बरवाला में कृष्ण सातरोड़ संभालेंगे जन संदेश यात्रा के आयोजन की कमान
हिसार, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े एवं राहुल गांधी के निर्देशानुसार सांसद कुमारी सैलजा के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में निकाली जा रही ‘कांग्रेस संदेश यात्रा’ आगामी 30 अगस्त को बरवाला पहुंचेगी। बरवाला में यह यात्रा सायं 4 बजे विशाल योग आश्रम से शुरू होकर बरवाला के अग्रसेन चौक तक पहुंचेगी।
युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बरवाला में ‘कांग्रेस संदेश यात्रा’ के आयोजक कृष्ण सातरोड़ ने मंगलवार को बताया कि ‘कांग्रेस संदेश यात्रा’ के माध्यम से बरवाला की जनता को भाजपा की जन विरोधी नीतियों से अवगत करवाया जाएगा कि किस प्रकार से इस सरकार ने जनता के हितों को कुचला है और हर वर्ग के साथ मनमानी व तानाशाही की है। इसके साथ ही जन संदेश यात्रा कांग्रेस पार्टी की नीतियों को बरवाला के आमजन तक पहुंचाने का काम करेगी। उन्होंने बताया कि बरवाला में कांग्रेस जन संदेश यात्रा के आयोजन की जिम्मेवारी उन्होंने ली है और इस यात्रा में हजारों की संख्या में बरवाला हलके के कोने-कोने लोगों को शामिल करके इसे जबरदस्त सफल बनाने का काम किया जाएगा। प्रदेश में जहां-जहां भी बहन कुमारी सैलजा की यह यात्रा गई है वहां इसे लोगों का भरपूर समर्थन मिला है और लोगों का कांग्रेस पार्टी की ओर रुझान और अधिक बढ़ा है। यह संदेश यात्रा हरियाणा में बड़ा राजनीतिक बदलाव लाने का काम करेगी।कृष्ण सातरोड़ ने कहा कि बरवाला में कुमारी सैलजा की ‘कांग्रेस संदेश यात्रा’ को लेकर जबरदस्त उत्साह है और इसमें भारी संख्या में पूरे बरवाला हलके से लोग पहुंचेंगे। यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर है हलके में घर-घर जाकर लोगों को इसके लिए आमंत्रित किया जा रहा है। बरवाला हलके में कांग्रेस की संदेश यात्रा जबरदसत सफल होगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA