Uttar Pradesh

इविवि के डॉ.पंकज बने राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के सदस्य

डॉ पंकज श्रीवास्तव

प्रयागराज, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पर्यावरण अध्ययन केंद्र के शिक्षक डॉ. पंकज श्रीवास्तव को राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी की सदस्यता मिली है।

यह जानकारी इविवि की जनसम्पर्क अधिकारी प्रो. जया कपूर ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि डॉ. पंकज को यह सदस्यता जैविक विज्ञान के क्षेत्र खासकर प्लांट एवं कृषि विज्ञान में उनके योगदान के लिए प्रदान की गई है। डॉ. पंकज की इस उपलब्धि पर विभाग के शिक्षक और विश्वविद्यालय परिवार ने उन्हें बधाई दी। इस मौके पर डॉ. पंकज ने कहा कि भारत की सबसे पुरानी राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी से जुड़कर शोध के रास्ते प्रशस्त होंगे। उन्हाेंने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी की स्थापना वर्ष 1930 में प्रख्यात वैज्ञानिक प्रो. मेघनाद साहा ने की थी।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र / Siyaram Pandey

Most Popular

To Top