Jharkhand

रामगढ़ के युवा बन सकते हैं अमीन, 15 दिनों में शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया : डीसी

डीसी चंदन कुमार की फाइल फोटो

180 युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए डीएमएफटी से खर्च होंगे 77.27 लाख रुपये

रामगढ़, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में नई पहल के तहत स्थानीय युवाओं को अमीन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष डीएमएफटी चंदन कुमार ने स्वीकृति प्रदान करते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी रामगढ़ को कार्यकारी एजेंसी के रूप में नामित किया है।

डीएमएफटी के तहत संचालित होने वाली परियोजना के तहत कुल 180 युवाओं, जिसमें प्रत्येक प्रखंड से 30-30 युवाओं का चयन किया जाएगा। उपायुक्त ने इस परियोजना के तहत कुल 77 लाख 27 हज़ार 400 रुपये की स्वीकृति दी है। इसमें 75 फ़ीसदी यानी 57 लाख 95 हज़ार 550 रुपये की राशि डीएमएफटी के माध्यम से दी जाएगी। शेष 25 फ़ीसदी यानी 19 लाख 31 हज़ार 850 रुपये योजना से जुड़ने वाले युवाओं को देना होगा।

प्रत्येक युवा पर खर्च होगा 43 हजार

अमीन प्रशिक्षण के तहत प्रत्येक युवा पर 42 हज़ार 930 रुपये का खर्च होगा। इसमें 32 हज़ार 197.50 रुपये का भुगतान डीएमएफटी मद से किया जाएगा। वहीं, 10 हज़ार 732.50 रुपये प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा को देने होंगे। परियोजना को स्वीकृति दिए जाने के उपरांत अगले 15 दिनों के अंदर आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। परियोजना से जुड़ने वाले युवाओं को अमीन द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यों को लेकर कुल 810 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें 200 घंटे की थ्योरी एवं 610 घंटे का प्रैक्टिकल प्रशिक्षण शामिल होगा। प्रशिक्षण पूरी करने के उपरांत युवा भूमि सहायक, कनिष्ठ अमीन, अमीन (प्रशिक्षु) के रूप में कार्य करने के योग्य होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश / चन्द्र प्रकाश सिंह

Most Popular

To Top