Uttrakhand

भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव झांकी ने किया बदरी-केदार भ्रमण

बदरीनाथ में कृष्ण जन्मोत्सव की झांकी निकालते हुए।

गोपेश्वर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । बदरीनाथ धाम तथा केदारनाथ धाम में सोमवार को जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। रात्रि को भगवान कृष्ण के जन्म समारोह के बाद मंगलवार को भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव उल्लासपूर्वक मनाया गया।

धाम में बदरीनाथ पंडा पंचायत की ओर से भगवान श्रीकृष्ण की बाल स्वरूप की झांकी निकाली गई। झांकी उर्वशी मंदिर से होकर मां नंदा मंदिर बामणी पहुंची। बामणी गांव में महिला मंगल दल ने दाकुड़ी एवं चांचड़ी व भजन-कीर्तन आयोजित किया।

बदरीनाथ धाम में रावल अमरनाथ नंबूदरी ने भगवान के सखा उद्धवजी का अभिषेक संपन्न किया तथा धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट ने पूजा-अर्चना संपन्न की।

रात्रि को भगवान कृष्ण के जन्म समारोह के बाद आयोजित पूजा-अर्चना में मुख्यमंत्री के सलाहकार बीडी सिंह, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल मौजूद रहे।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि रात्रि को भगवान कृष्ण के जन्म समारोह के बाद मंगलवार को भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव उल्लासपूर्वक मनाया। नंदा मंदिर बामणी के भ्रमण पश्चात भगवान श्रीकृष्ण की झांकी श्रीबदरीनाथ मंदिर परिसर पहुंची, जहां मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने झांकी में शामिल पात्रों भगवान श्रीकृष्ण की बाल स्वरूप झांकी, नंदबाबा, यशोदा माता, बलराम,सुदामा एवं ग्वालबालों का स्वागत किया। इस अवसर पर आचार्य भास्कर जोशी डा. शैलेन्द्र कोटियाल, आचार्य जगमोहन कोटियाल, मंदिर प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, प्रवीण ध्यानी, गौरव पंचभैया, प्रशासनिक अधिकारी विवेक थपलियाल, नोडल अधिकारी राजेंद्र सेमवाल, अजय सती, संदेश मेहता, अनसूया नौटियाल, विकास सनवाल, सतीश मैखुरी, राहुल मैखुरी आदि मौजूद रहे।

उधर केदारनाथ धाम में मंदिर समिति तथा स्थानीय तीर्थ पुरोहितों, साधु-संतों, श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण की जन्मोत्सव झांकी निकाल। झांकी केदारनाथ क्षेत्र का भ्रमण किया और श्रद्धालुओं को दर्शन दिए। इस अवसर पर‌ तीर्थ पुरोहितगण पुजारी शिवशंकर लिंग,‌ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, प्रमोद बगवाड़ी, प्रबल सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top