RAJASTHAN

राजस्थान को पर्यटन में अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प : उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी

राजस्थान पर्यटन विकास निगम की समीक्षा बैठक

जयपुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में पर्यटन विकास की असीम संभावनाएं हैं। राजस्थान को पर्यटन में अग्रणी राज्य बनाने के हमारे संकल्प को पूर्ण करने में राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) की महत्वपूर्ण भूमिका है।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी मंगलवार को पर्यटन भवन में राजस्थान पर्यटन विकास निगम की कार्ययोजनाओं की समीक्षा बैठक में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि राजस्थान पर्यटन विकास निगम लाभ की स्थिति में आये तथा अन्य राज्य के मुकाबले राजस्थान को पर्यटन का सिरमौर बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सके इसके लिए कार्य किया जाना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए अधिकारी कार्य योजना बनाकर काम करें। अधिकारी ज्यादा से ज्यादा फिल्ड में रहकर नियमित रूप से और निरंतर बेहतर कार्य करें। उन्होंने कहा कि आरटीडीसी पर्यटन विभाग की जिन बजट घोषणाओं को पूरा करने में एजेंसी के रूप में काम कर रही है उन कामों को गुणवत्तापूर्ण रूप से लक्षित समय पर पूरा करना करें।

इस अवसर पर पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़, और आरटीडीसी प्रबंध निदेशक अनुपमा जोरवाल भी मौजूद थीं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top