Uttar Pradesh

मूंढापांडे के भीकनपुर में पुल टूटने से 30 गांवों में आवागमन बंद, रामगंगा में उफान से सड़क कटी

मुरादाबाद जिले के मूंढापांडे स्थित भीकनपुर में टूटा पुल।

मुरादाबाद, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के मूंढापांडे में भीकनपुर में सोमवार रात्रि पुल टूट जाने से 30 गांव का आना जाना बंद हो गया है। जिससे क्षेत्रीय ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। वहीं मंगलवार को रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से उसका सहायक नाला उफान पर आ गया है।

इससे विकनपुर में पुल के पास तेजी से कटान हो गया है। विकनपुर में कटान होने के कारण दलपतपुर-गोविंदपुर कला वाया कुंदरकी जाने वाली सड़क पूरी कट गई है। इससे दलपतपुर से मिलक विकनपुर, विकनपुर, गतौरा, गोविंदपुर कला रसूलपुर नगरी दौलतपुर अजमतपुर, लोधीपुर बासु आदि गांवों की आवाजाही बंद हो गई है। इन गांवों के लोगों को रौंडा-मूंढापांडे से ब्लॉक मुख्यालय और पीतल नगरी से जिला मुख्यालय जाना पड़ रहा है। इससे पहले भी सड़क कटने के बाद पुलिस ने बड़े वाहनों के संचालन पर पाबंदी लगा दी थी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top