गोपेश्वर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । एनएसयूआई ने मंगलवार को चमोली जिले के कर्णप्रयाग में देश और प्रदेश में लगातार बढ़ रहे महिलाओं के साथ हिंसा, उत्पीड़न और दुराचार की घटनाओं पर अपना विरोध दर्ज करते हुए जनाक्रोश रैली निकाली।
एनएसयूआई ने मंगलवार को महाविद्यालय कर्णप्रयाग से कर्णप्रयाग बाजार तक जनाक्रोश रैली निकालते हुए अंकिता भंडारी, बंगाल में महिला डाक्टर के दुराचार के बाद हत्या, देहरादून के आईएसबीटी में नाबालिग के साथ दुराचार की घटना के आरोपितों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की।
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आयुष नेगी ने कहा कि देश और प्रदेश में लगातार महिलाओं के साथ उत्पीड़न की तमाम घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। ऐसी घटनाओं पर सरकार अंकुश लगाने में नाकामयाब होती जा रही है। जिससे घटनाऐं बढ़ती जा रही है। महिलाओं और लड़कियों में असुरक्षा का भाव पैदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक ऐसे दुराचारियों को कठोर सजा नहीं दी जाती तब तक ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों पर रोक नहीं लगायी जा सकती। इसलिए दुराचारियों को फांसी की सजा मिलनी जरूरी है। ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सके।
इस मौके पर महाविद्यालय के छात्र संघ महासचिव राहुल धुनियाल, उपाध्यक्ष सलोनी, छात्र नेता राहुल गुसाईं, नगर अध्यक्ष कपिल रावत, ईकाई अध्यक्ष मयंक भण्डारी, अंकित राज, अंकित टम्टा, आकृति आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल / दधिबल यादव