Uttar Pradesh

दूषित कुट्टू के आटे का सेवन कर 55 लोग बीमार, मथुरा के अलावा आगरा में भर्ती कराए गए मरीज

बीमार लाेग जिला असपताल में
बीमार लाेग जिला अस्पताल में

मथुरा, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद में फरह थाना क्षेत्र के कई गांवों में कुट्टू के आटे की पकाैड़ी खाने से 50 से अधिक संख्या में लोग बीमार हो गए। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग एवं खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और सभी बीमार लोगों को फरह इलाके समेत जिला अस्पताल के अलावा आगरा में उपचार के लिए

भर्ती कराया गया। जहां सभी का उपचार जारी है। जिन लाेगाें काे आगरा में रेफर किया गया है उनकी हालत गंभीर है। इधर, जिन दुकानों से आटा खरीदने की बात

सामने आई हैं वहां से सैम्पल लेकर उन्हें जांच हेतु भेजा गया है। मथुरा सरकारी हॉस्पिटल में खाद्य विभाग की टीम बीमारों से जानकारी लेने में जुटी है।

थाना फरह क्षेत्र के गांव परखम, बरौदा, मिर्जापुर, मखदूम, खरौट आदि गांव के 55 लोग दूषित कुट्टू का आटा के पकाैड़े खाने से साेमवार की रात फूड प्वाइंजनिग के शिकार हो गए। दूषित कूट्टू के आटे के सेवन से गंभीर बीमार 6 लोगों को आगरा एसएन हॉस्पिटल, 15 को जिला अस्पताल, 11 सौ सैय्या अस्पताल ओर अन्य सभी को फरह के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीमार होने वालो में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं की संख्या अधिक है। एक साथ 55 से अधिक लोगों की तबियत बिगड़ने से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया। मंगलवार सुबह ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फरह कस्बे की दुकानों पर कुट्टू के आटे के सैंपल लेने शुरू कर दिए हैं। डीएफओ धर्मेंद्र प्रताप, सीएफएसओ योगेंद्र प्रताप ने अपनी टीम के कस्बे की सभी परचून की दुकानों का निरीक्षण शुरू कर दिया है। इस दौरान दो दुकानों से मसाले और कुट्टू आटे के सैंपल लिए गए हैं और उन्हें सील करते हुए जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top