Madhya Pradesh

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने गोगा नवमी पर प्रदेश एवं देशवासियों को दी शुभकामनाएं

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव

भोपाल, 27 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । देशभर में आज (मंगलवार) को लोक देवता श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज का जन्मोत्सव ‘गोगा नवमी’ मनाया जा रहा है। गोगा नवमी के त्योहार का हिंदू धर्म में खास महत्व है। इस मौके पर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश एवं देशवासियों को शुभकामनाएं दी है।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से कहा कि लोक देवता श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज के जन्मोत्सव ‘गोगा नवमी’ के पुण्य अवसर पर समस्त प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। गोगा जी महाराज के आशीर्वाद से सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो, यही प्रार्थना है।

गौरतलब है कि ‘गोगा नवमी’ का पर्व वाल्मिकी समाज के लोग द्वारा खासतौर पर मनाया जाता है। गोगा नवमी के पर्व पर हर साल राजस्थान के गोगामेढ़ी में मेला लगता है। यहां पर हजारों की संख्या में गोगा स्वामी के भक्त गोगादेव की पूजा करने के लिए आते हैं। ऐसी मान्यता है कि गोगादेव की सच्चे मन से पूजा करने से साधक को संतान सुख की प्राप्ति होती है।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत तोमर

Most Popular

To Top