Jammu & Kashmir

वैष्णो देवी मंदिर में जन्माष्टमी का त्यौहार भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया

वैष्णो देवी मंदिर में जन्माष्टमी का त्यौहार भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया

जम्मू, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोमवार को भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जन्माष्टमी के अवसर पर भगवती नगर स्थित वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धा और उल्लास का माहौल रहा। मंदिर को खूबसूरती से सजाया गया था। मंदिर के पुजारी महंत लकी बाबा ने उपस्थित श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में उन्होंने जन्माष्टमी के गहन आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला और इस बात पर जोर दिया कि भगवान कृष्ण का जीवन और शिक्षाएं कल्याण और सदाचार का संदेश देती हैं। उन्होंने कहा जन्माष्टमी अधर्म पर धर्म की जीत में हमारे विश्वास को फिर से पुष्ट करने का समय है। उन्होंने धार्मिकता को मजबूत करने में त्यौहार के महत्व पर विचार किया।

वहीं मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा जो भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने आए। बाद में मंदिर में आने वाले सभी लोगों को प्रसाद वितरित किया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

Most Popular

To Top