कठुआ, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के जिला कठुआ की तहसील बिलावर में सेना शिविर के पास घूमने के आरोप में चार लोगों को हिरासत में लिया गया। जिनसे पूछताछ जारी है। हालांकि उनके पास किसी प्रकार का कोई भी हथियार नहीं था।
जानकारी के अनुसार सोमवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के बिलावर में एक सेना शिविर के पास घूमते पाए जाने के बाद चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि हिरासत में लिए गए सभी चार व्यक्ति निहत्थे थे और उन्हें बिलावर में सेना शिविर के पास संदिग्ध रूप से घूमते देखा गया था। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने तुरंत उन्हें रोक लिया और उन्हें पूछताछ के लिए एहतियातन हिरासत में ले लिया गया। गौरतलब हो कि बढ़ती आतंकवादी गतिविधियों और 18 सितंबर से शुरू होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह