Uttrakhand

यूजेवीएनएल के एक दिन में 26.015 एमयू विद्युत उत्पादन का बनाया रिकॉर्ड

प्रतीकात्मक चित्र।

देहरादून, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड जल विद्युत निगम (यूजेवीएन) लिमिटेड ने एक दिन में सबसे अधिक 26.015 मिलियन यूनिट (एमयू ) विद्युत उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया। यह रिकॉर्ड 25 अगस्त को बना है। इससे पहले 18 अगस्त को सबसे अधिक 25.992 एमयू बिजली उत्पादन हुआ था।

यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल ने बताया कि 25 अगस्त को 26.015 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया है जो कि निगम का अपनी स्थापना के बाद से अब तक का किसी भी एक दिन का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन है। हालांकि परियोजना क्षेत्रों में कहीं भारी बारिश के कारण विद्युत उत्पादन में बाधाएं आईं तो कहीं नदियों के जलप्रवाह में पिछले वर्ष की तुलना में कमी देखी गई। फिर भी अपनी बेहतरीन कार्यसंस्कृति और प्लानिंग से निगम ने विपरीत परिस्थितियों में भी रिकार्ड उत्पादन प्रशंसनीय है।

प्रबंध निदेशक ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सर्वाधिक विद्युत उत्पादन की निगम की यह उपलब्धि विद्युत गृहों की मशीनों के बेहतर संचालन, रखरखाव एवं कार्मिकों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से ही संभव हुई है। निगम भविष्य में भी इसी प्रकार विद्युत उत्पादन के कीर्तिमान स्थापित करता रहेगा।

उल्लेखनीय है कि अगस्त माह में पिछले कुछ दिनों में निगम की ओर से दो बार अपना सर्वकालिक एक दिन का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन किया गया है। सबसे पहले निगम की परियोजनाओं की ओर से 13 अगस्त को 25.9788 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया जो कि निगम की स्थापना के बाद से अब तक का किसी भी एक दिन का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन था। उसके उपरांत 18 अगस्त को निगम की परियोजनाओं की ओर से 25.992 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन करते हुए एक दिन के सर्वाधिक विद्युत उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया गया था।

निगम के छिबरो विद्युतगृह की ओर से भी अभी हाल ही में 19 अगस्त को 4.937 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया जो कि निगम की स्थापना के बाद से अभी तक का इसका एक दिन का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन है। इससे पूर्व छिबरो विद्युतगृह का एक दिन का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन 4.935 मिलियन यूनिट था जो की 31 अगस्त 2022 को किया गया था।

ये रहा 25 अगस्त, बिजली उत्पादन :

छिबरो – 4.903 मिलियन यूनिट

खोदरी – 2.182 मिलियन यूनिट

ढकरानी – 0.453 मिलियन यूनिट

ढालीपुर – 1.198 मिलियन यूनिट

कुल्हाल – 0.730 मिलियन यूनिट

व्यासी – 2.930 मिलियन यूनिट

मनेरी भाली प्रथम (तिलोथ) – 2.259 मिलियन यूनिट

मनेरी भाली-द्वितीय (धरासु) – 6.723 मिलियन यूनिट

चीला – 3.016 मिलियन यूनिट

खटीमा – 0.870 मिलियन यूनिट

पथरी – 0.364 मिलियन यूनिट

मोहम्मदपुर – 0.139 मिलियन यूनिट

गलोगी – 0.0278 मिलियन यूनिट

दुनाव – 0.0135 मिलियन यूनिट

काली गंगा-प्रथम – 0.057 मिलियन यूनिट

काली गंगा-द्वितीय – 0.024 मिलियन यूनिट

मध्यमहेश्वर – 0.118 मिलियन यूनिट

पिलंगाड – 0.008 मिलियन यूनिट

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top