जोधपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस जन्माष्टमी को लेकर शहर में हिन्दू शक्ति संगम के कार्यक्रम व सभाएं आयोजित की जा रही है। नंदनवन प्रखंड द्वारा हाउसिंग बोर्ड के सिंधु महल व सूरसागर प्रखंड द्वारा माली समाज भवन में हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने विहिप की उपलब्धियां व आगे के कार्यों को बताया।
सूरसागर कार्यक्रम के संयोजक पंकज देवड़ा ने बताया कि रामद्वारा महंत डॉ. रामप्रसाद महाराज व रामानंद महाराज के सानिध्य में हुए शक्ति संगम में मुख्य वक्ता विहिप प्रान्त सहमंत्री महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने कहा कि विहिप 60 वर्ष का हो गया है। यह दुनिया का एकमात्र संगठन है जो हिन्दू समाज की चिंता करते हुए किसी भी प्रकार से हिन्दू पर हमले अत्याचार हो तो सबसे पहले रक्षा कवच बन खड़ा होता है। देश को लव जिहाद के लिए जागरूक कर बेटियों को बचाना हो या छूआछूत मुक्त समरसता युक्त समाज की स्थापना हो। विहिप इनको लेकर सतत प्रयास करता आया है। राम मंदिर के बाद अब राष्ट्र का नव निर्माण हो रहा है लेकिन बिना भेदभाव व छूआछूत को जड़मूल से नष्ट किए बिना सम्भव नहीं है।
वहीं विश्व हिंदू परिषद नंदनवन प्रखंड द्वारा स्थापना दिवस पर विराट शक्ति संगम हिंदू सम्मेलन में संत अमृतराम महाराज, अनुपदास व संदीप महाराज के सानिध्य और सिंधी समाज के अध्यक्ष कन्हैयालाल टेवानी की अध्यक्षता में मुख्य वक्ता विहिप प्रांत मंदिर आर्चक पुरोहित पंडित राजेश दवे ने कहा कि बांग्लादेश में हुए अत्याचार व वीभत्स घटनाएं हमें आगाह कर रही हैं कि सबको एकजुट होना होगा। देश में कई राज्यों में हिंदुओं पर हो रहे लगातार हमले से सीख लेकर जातिवाद के कीड़े को मार कर एकता के साथ रहना होगा। महानगर मंत्री विक्रांत अग्रवाल ने विहिप का परिचय व उपलब्धियां पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में संगठन मंत्री विष्णु गौतम, ज्ञान देव जांगिड़, मुकेश पाल, सूरज प्रजापत, हिमांशु चांडक, गौरव शर्मा, शैतान सिंह, टीकम मेघवाल, अशोक सांखला, मुकेश जांगिड़, रुद्राक्ष गौड़, बृजेश नेपालिया, डॉ. राजकुमार भील, डॉ. दलजी भील, निर्मल परिहार, सचिन माली, रविंद्र गोस्वामी, प्रवीण जांगिड़ सहित कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।
(Udaipur Kiran) / सतीश / संदीप