CRIME

सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे के साथ रील बनाने के आरोप में आकिल गिरफ्तार, भेजा जेल

- सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे के साथ रील बनाने के आरोपित आकिल की गिरफ्तारी की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक नगर रणविजय सिंह ।

मुरादाबाद, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । महानगर के थाना सिविल लाइन पुलिस ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे के साथ रील बनाने के आरोप में थाना नागफनी क्षेत्र निवासी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से 12 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया।

पुलिस अधीक्षक नगर रणविजय सिंह ने सोमवार को बताया कि थाना सिविल लाइन में तैनात उपनिरीक्षक अरुण वर्मा के पास सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो क्लिप आई, जिसमें एक युवक ने अवैध तमंचे का प्रदर्शन करते हुए रील बनाई है।

एसपी सिटी ने आगे कहा कि जांच करने पर पता चला कि यह रील थाना नागपानी क्षेत्र के आकिल ने बनाई थी। आज सिविल लाइन पुलिस ने आरोपित आकिल को गिरफ्तार कर उसके पास से रील में दर्शाया गया अवैध तमंचा और दो कारतूस भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल / दीपक वरुण / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top