RAJASTHAN

सोम व जाखम नदी में पानी की आवक से बेणेश्वर धाम बना टापू

बेणेश्वर धाम टापू बनने के बाद सड़क किनारे बैठकर कर्म कांड करते पंडित यजमान
बेणेश्वर धाम के टापू में तब्दील होने के बाद पुलिस पर बहती जलराशि को देखने उमड़ी भीड़
बेणेश्वर जाने वाले मार्ग पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस।
बेणेश्वर पुल पर बहता पानी

-तीन पुलों पर चल रही तीन से पांच फीट पानी की चादर

डूंगरपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले भर में पिछले 24 घण्टों से रुक-रुक कर बारिश का दौर लगातार बना हुआ है। वहीं, पड़ोसी जिलों बांसवाड़ा व प्रतापगढ़ जिलों में भी लगातार बारिश हो रही है। इधर, लगातार बारिश से सोम व जाखम नदी में पानी की आवक जारी है जिसके चलते डूंगरपुर जिले का बेणेश्वर धाम टापू में तब्दील हो गया है। धाम को जोड़ने वाले तीन पुलों पर पानी की चादर चल रही है।

डूंगरपुर सहित पड़ोसी बांसवाड़ा व प्रतापगढ जिले में हो रही बारिश से नदियों, तालाबों में पानी की आवक हो रही है। वहीं, नदियों में पानी की आवक बढ़ने से जिले का त्रिवेणी संगम बेणेश्वर धाम के तीनों पुल डूब जाने से टापू में तब्दील हो गया है। सोमवार अल सुबह बेणेश्वर धाम से गुजरती सोम और जाखम नदी में पानी की आवक बढ़ने से धाम को जोड़ने वाले साबला, गनोड़ा व वलाई पुल पानी में डूब गए, जिसके चलते धाम पर जाने वाले मार्ग अवरुद्ध हो गए। धाम को जोड़ने वाले तीनों पुलों पर करीब तीन से पांच फीट पानी की चादर चल रही है। टापू में मंदिर पुजारी, होटलकर्मी सहित करीब 20 लोग मौजूद है जो सुरक्षित है। इधर, पुलिस व प्रशासन भी बारिश के चलते अलर्ट है। पुलिस विभाग की ओर से तीनों पुलों पर पहले से पुलिसकर्मी तैनात किए गए है ताकि कोई भी व्यक्ति उन पुलों से गुजर नही सके। वहीं, प्रशासन ने लोगो से बहते हुए पानी में से वाहन व पैदल नही निकलने की भी अपील की है।

(Udaipur Kiran) / संतोष / संदीप

Most Popular

To Top