HimachalPradesh

टीसीपी के दायरे में नहीं होगा ग्रामीण क्षेत्र : आशीष बुटेल

धर्मशाला, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने कहा है कि गांव का शहरीकरण नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 20 अगस्त 2024 को पालमपुर उपमंडल के 76 राजस्व गांवों को टाउन एंड कॉउंटरी प्लानिंग के तहत लाने के प्रस्ताव की अधिसूचना पर आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से विस्तार से चर्चा की गई है।

बुटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी बात को गंभीरता तथा सहानुभूतिपूर्वक सुना और आश्वस्त किया है कि जनभावनाओं को ध्यान में रखा जायेगा। आशीष ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव को टाउन एंड कॉउंटरी प्लानिंग के अधीन नहीं लाया जायेगा, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो सके।

सीपीएस ने कहा कि गांवों का शहरीकरण नहीं किया जायेगा और लोगों की जनभावनाओं के अनुरूप ही कार्य करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने मुख्यमंत्री के आश्वासन पर उपमंडल के लोगों को भरोसा दिलाया कि ग्रामीण क्षेत्रों को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के अधीन नही लाया जायेगा।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया शुक्ला

Most Popular

To Top