Haryana

सोनीपत: महानायक श्रीकृष्ण ने अभेद्य रक्षा कवच ग्रन्थ गीता रची: राजीव जैन

26 Snp-1     सोनीपत: पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन         एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने जन्माष्टमी के पर्व यात्रा के         दौरान।

सोनीपत, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन एवं मुख्यमंत्री के

पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने जन्माष्टमी के पर्व की बधाई देते हुए कहा कि महानायक

योगेश्वर श्रीकृष्ण ने गीता जैसे अभेद्य रक्षा कवच ग्रन्थ की रचना की, जिससे हजारों

वर्ष तक भारतियों ने विदेशी आक्रमणकारियों को मुंह तोड़ जवाब दिया, इसलिए भगवान श्रीकृष्ण

ज्ञान, कर्म, भक्ति के अद्भुत महापुरुष थे।

कविता जैन और राजीव जैन ने प्राचीन ठाकुरद्वारा मंदिर

के सौजन्य से सुबह आयोजित शोभा यात्रा में ठाकुर जी को रथ में विराजमान करवाया। रथयात्रा

बैंडबाजों के साथ पुराने शहर के बाजारों से निकाली गई।रथयात्रा का जगह-जगह नागरिकों

ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया। राजीव जैन ने बाबाधाम कामी रोड, कुष्ठ आश्रम सेक्टर

15, प्राचीन हनुमान मंदिर गोहाना रोड, देव नगर, गढ़ी ब्राह्मणान, अग्रवाल मंदिर गुड़

मंडी, भूरे बाबा मंदिर शिव नगर, दुर्गा मंदिर कच्चे क्वार्टर, एटलस मंदिर सहित अनेकों

स्थानों पर जन्माष्टमी के कार्यक्रमों में शिरकत की।

उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का व्यक्तित्व पूरे

विश्व के लिए अलौकिक एवं अद्भुत है। उन्होंने धर्म की पुनः स्थापना की, इसलिए भगवान

श्रीकृष्ण का महावाक्य है कि जब जब धर्म की हानि होती है तो मैं धर्म की स्थापना के

लिए हर युग में अवतार लेता रहूंगा।

(Udaipur Kiran) परवाना / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top