कानपुर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन रविवार को कानपुर नगर के दोनों पालियों में कुल 38724 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि कुल 51600 अभ्यार्थियों को आना था। लेकिन कुल 12391 अभ्यार्थी उपस्थित नहीं हुए। परीक्षा के दौरान साल्वर समेत दो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है। दोनो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था हरीश चन्द्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा कराई जा रही पुलिस भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन प्रथम पाली में कुल 25,800 परीक्षार्थियों को उपस्थित होना था जिसमें 19,333 उपस्थित हुए तथा द्वितीय पाली में 25,799 परीक्षार्थियों को उपस्थित होना था जिसमें 19,391 उपस्थित हुए अर्थात दोनो पालियों में कुल 38,724 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा कुल 12,875 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
कानपुर नगर जनपद में कुल 69 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा को सकुशल व त्रुटिहीन सम्पन्न कराने हेतु 1 जनपदीय नोडल अधिकारी, 1 सहायक नोडल अधिकारी, 4 जोन नोडल अधिकारी, 4 जोन सहायक नोडल अधिकारी, 10 राजपत्रित सेक्टर पुलिस अधिकारी, 69 प्रभारी परीक्षा केन्द्र, 69 प्रभारी परीक्षा केन्द्र कन्ट्रोल रूम बनाये गए है।
त्रुटिविहीन परीक्षा कराये जाने हेतु परीक्षा कराने की जिम्मेदारी 5 पुलिस उपायुक्त, 5 अपर पुलिस उपायुक्त, 10 सहायक पुलिस आयुक्त, 59 निरीक्षक, 298 उप निरीक्षक, महिला उप निरीक्षक, 760 हेड कास्टेबल एवं सिपाही , 329 महिला मुख्य आरक्षी, महिला आरक्षी सहित कुल 1466 पुलिस अधिकारी एंव कर्मचारी तैनात रहे। सीसीटीवी कैमरों के द्वारा लगातार व सघन मॉनिटरिंग की गयी। पुलिस अधिकारियों एवं फ्लाइंग स्क्वैड टीम सभी केन्द्रों पर भ्रमणशील रहे। दोनों पालियों में परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई।
परीक्षा के दौरान घटित मुख्य प्रकरण में पहला छावनी थाना क्षेत्र में स्थित एल.पी.इंटर कालेज माल रोड में प्रवेश पत्र चेकिंग के दौरान ड्यूटी में लगे अधिकारियों को शक होने पर एक अभ्यार्थी फहीम अली पुत्र अजीज अहमद निवासी मुजफ्फरपुर हरी गोपमऊ थाना टड़ियावां जनपद हरदोई उत्तर प्रदेश को चेक किया तो उसके आधार कार्ड तथा हाई स्कूल की मार्कशीट दोनों की जन्मतिथि में अंतर पाया गया है। पूछताछ में बताया कि उम्र कम कराने के लिए वर्ष 2016 में दसवीं और 2018 में 12वीं की परीक्षा अलग से दी है। इस सम्बन्ध में कैण्ट थाने आरोपित अभ्यार्थी फहीम अली के खिलाफ धारा- 420/467/468/471 तहत मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इसी तरह चकेरी थाना क्षेत्र में स्थित यमुना देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज, चकेरी की पहली पाली में परीक्षार्थी संतवीर पुत्र छित्तर सिंह निवासी हिरनेर नवादा खेड़ा, जनपद आगरा की जगह सॉल्वर हरेन्द्र कुमार पुत्र गिरंद सिंह यादव निवासी एटा परीक्षा देने आया था और पकड़ा गया। इस सम्बन्ध में थाना चकेरी में धारा 318(4)बीएनएस व 13 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) 2024 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल / प्रभात मिश्रा