भोपाल, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार को छतरपुर जिले के खजुराहो के कंदारिया महादेव मंदिर के पास वेस्टर्न ग्रुप ऑफ टेंपल लाइट एंड साउंड शो में टूरिस्टी गाइडों के साथ तथा पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने भोपाल की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के वार्ड क्र. 33 स्थित भीम नगर के बूथ क्र. 140 के मंगल भवन में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।
विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को आजादी के पर्व पर देश के नौजवानों को राजनीति में आने का आह्वान किया था। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में राजनीति में युवाओं के आने को लेकर उत्साह का जिक्र किया है। प्रधानमंत्री ने स्पेस टेक्नोलॉजी में आज के भारत के नौजवानों ने जो नए प्रयोग किए हैं, इन्हें देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया है।
प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का सफाया किया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के स्वच्छता प्रहरियों द्वारा ‘वेस्ट टू वेल्थ’ के संदेश का जिक्र किया। हमारे इन स्वच्छता प्रहरियों ने कचरे की सामग्रियों से विभिन्न कलाकृतियों का निर्माण किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए झाबुआ के उन सभी स्वच्छता प्रहरियों को बधाई दी है। वीडी शर्मा ने कहा कि झाबुआ में वेस्ट से सृजन का कार्य किया जा रहा है, यह सराहनीय कदम है, इसे अन्य शहरों में अपनाने का कार्य किया जाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के बाद वर्षों तक जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के दूरस्थ क्षेत्र में जहां तिरंगा फहराने के लिए लोग सोचते थे, आज हर घर में लोगों ने तिरंगा फहराया और नौजवानों ने 750 फीट का तिरंगा लेकर निकले। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाया और आतंकवाद का सफाया किया। इसके बाद जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के दूरस्थ क्षेत्रों के लोग आतंक के साये से बाहर आए और अब शान से तिरंगा फहरा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने श्री अन्न के उपयोग में देश की जनता के उत्साह का जिक्र किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान में हुई अभूतपूर्व जनभागीदारी पर हर्ष व्यक्त करने के साथ ही पोषण अभियान के जरिये शिशुओं को भरपूर पोषण प्रदान करने पर बल दिया। वीडी शर्मा ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम देश के जन-जन के मन की बात बन गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी “मन की बात“ में ऐसे समाजसेवी लोगों का उल्लेख करते हैं जो समाज के विभिन्न क्षेत्रों में पर्दे के पीछे रहकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देश व समाज हित में कार्यरत हैं।
इस दौरान प्रदेश शासन के मंत्री दिलीप अहिरवार, प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष चन्द्रभान सिंह गौतम, विधायक अरविन्द पटेरिया सहित जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे तोमर