सोनीपत, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा युवा नेता देवेंद्र कादियान ने समाजसेवा को राजनीति
का माध्यम मानते हुए कहा कि उन्होंने गरीब, पिछड़े और महिला वर्ग के उत्थान के लिए
कार्य किया है। शिक्षा समाज की प्रगति का मार्ग है, इसलिए बीपीएल परिवार की बेटियों
को मुफ्त कोचिंग और मेधावी छात्रों को स्कूटी, टैब, स्मार्टफोन और साइकिल देकर सम्मानित
किया।
रविवार को कादियान ने डबरपुर और कैलाना में आयोजित जनसभाओं
में जनसेवा के अपने कार्यों को सांझा करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 8.5 वर्षों में
बिना किसी राजनीतिक पद के, अपनी संस्था के माध्यम से 10 फ्री एंबुलेंस सेवाएं दी हैं।
विधानसभा चुनावों में उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनने की अपील की और कांग्रेस पर आरोप
लगाते हुए कहा कि उनका उद्देश्य केवल सत्ता हासिल करना है।
कादियान ने कहा कि चुनाव है सत्ता हासिल करने को लेकर कांग्रेस
के नेता आपके बीच आएंगे, झूठ का पिटारा लेकर घुम रहे हैं, नेता वो है जिनके नाम पर
वोट मांग रहे हैं, उसको हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनका मकसद सिर्फ पीढ़ी दर पीढ़ी
राजनीति करना है, बाकी किसी को आगे नहीं आने देना चाहते। वे तो आपके बेटे की छवि खराब
करने में तूले है, जो गरीब किसान परिवार में जन्म लेकर, मेहनत-मजदूरी कर आपके बीच में
आया है। डबरपुर से पूर्व सरपंच हरीराम, राजसिंह, सुनील पहलवान अर्जुन अवार्डी, सीला,
कुलदीप, सतबीर जांगड़ा, सुल्तान वाल्मीकि, कैलाना से अजित ठेकेदार, रमेश कटारिया, सोनू
कटारिया, लज्जा वाल्मीकि, साहब फौगाट, कप्तान, पंडित हरिराम, धर्मपाल, नरेश रंगा, राकेश
वाल्मीकि, प्रकाश सैन, ओमप्रकाश फौगाट, राकेश फौगाट आदि शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना शर्मा