बलिया, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
जनपद के 15 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। शहर में परीक्षा को लेकर पुलिस व प्रशासन के लोग दिन भर सक्रिय रहे। दोनो पालियों की परीक्षा में कुल 71.80 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए।
रविवार को पन्द्रह परीक्षा केन्द्रों पर 12,288 अभ्यर्थियों में से 8823 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जबकि कुल 3465 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर विभिन्न परीक्षा केन्द्रों व कन्ट्रोल रुम में लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण कर चेकिंग किये। परीक्षा केन्द्रों की निगरानी में लगे सीसीटीवी कैमरों से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक एके झा सहित सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी भी परीक्षा केंद्रों पर लगातार भ्रमणशील रहे। इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों, प्रमुख चौराहों पर क्यूआरटी टीम व पीएसी सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुई। एसपी विक्रांत वीर ने कहा कि सोशल मीडिया टीम व अभिसूचना तंत्र सक्रिय है। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्मों की सतत निगरानी की जा रही है। भड़काऊ पोस्ट प्रसारित करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी / विद्याकांत मिश्र