Uttrakhand

पुरोला विधानसभा से आए प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की भेंट

मुख्यमंत्री से जीटीसी हेलीपैड पर पुरोला से आए जन प्रतिनिधि भेंट करते हुए।

सरूताल को ट्रैक ऑफ द ईयर घोषित करने पर जताया आभार

देहरादून, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुरोला विधानसभा से आए एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को जी.टी.सी हेलीपैड पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की है। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने जनपद उत्तरकाशी के सर बडियार/सरनौल-सौत्तरी से सरूताल तक ट्रैक को ट्रैक ऑफ द ईयर घोषित करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इससे रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे।

इस मौके पर विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सर बडियार/सरनौल-सौत्तरी से सरूताल तक ट्रैक को ट्रैक ऑफ द ईयर घोषित किए जाने के बाद पुरोला क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी। इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। साथ ही ट्रैक मार्ग पर पर्यटकों और ट्रैक्टर्स की संख्या बढ़ेगी। ट्रैक ऑफ द ईयर घोषित होने से क्षेत्र में बुनियादी विकास सुविधाओं को भी विकसित किया जाएगा और ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन रुकेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग काफी उत्साहित हैं।

उत्तरकाशी भाजपा जिला अध्यक्ष सतेंद्र सिंह राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी, उत्तरकाशी के विकास के लिए हमेशा अग्रसर रहते हैं। उत्तरकाशी जिले में ट्रैक ऑफ द ईयर घोषित होने से क्षेत्र के विकास को नई मजबूती मिलेगी। इससे उत्तरकाशी क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और दूरस्थ क्षेत्र में सुविधाओं का विस्तार होगा। बड़ी संख्या में ट्रैकर्स के आने पर क्षेत्र के युवा होमस्टे और स्वरोजगार को अपना कर उत्तरकाशी के साथ ही राज्य की आर्थिकी को मजबूत करेंगे।

इस दौरान भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, धर्मवीर ज्याडा, अरविंद ज्याडा, कैलाश रावत, जगवीर सिंह रावत, चिरंजीव सेमवाल और अन्य लोग उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top