Uttar Pradesh

मुरादाबाद : तीसरे दिन 5053 परीक्षार्थियों ने छोड़ी उप्र सिपाही भर्ती परीक्षा

हिंदू कॉलेज मुरादाबाद में से उप्र सिपाही भर्ती परीक्षा देकर निकलते छात्र-छात्राएं।

मुरादाबाद, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद जनपद में रविवार को उप्र सिपाही भर्ती परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। जिले में तीसरे दिन रविवार को 18,371 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 5053 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं पहले और दूसरे दिन 10960 परीक्षार्थियों ने सिपाही भर्ती परीक्षा छोड़ी थी।

मुरादाबाद में आज भी 26 केंद्रों पर दो पालियों में उप्र सिपाही भर्ती परीक्षा हुई। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से से शाम 5 बजे तक चली। दोनों पालियों में कुल 23424 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से पहली पाली में 11,712 परीक्षार्थियों में 9165 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वहीं 2547 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में 11,712 परीक्षार्थियों में 9206 परीक्षार्थी उपस्थित रहे वहीं 2506 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top