HimachalPradesh

एकीकृत पेंशन योजना में सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी भविष्य की गारंटी : बिक्रम ठाकुर

बिक्रम ठाकुर।

धर्मशाला, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के संसदीय प्रभारी व पूर्व में उद्योग मंत्री रहे विधायक बिक्रम ठाकुर ने एनपीएस औऱ ओपीएस के बीच का संशोधित रास्ता निकालकर प्रधानमंत्री द्वारा एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) लागू करने के लिए आभार व्यक्त किया है।

पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने रविवार को जारी प्रेस बयान में कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लाई गई एकीकृत पेंशन योजना सरकारी कर्मचारियों के लिए एक वरदान है। इस योजना से 23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होगा और उन्हें सुरक्षित भविष्य की गारंटी मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह योजना पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) की तरह ही है, जिसमें सरकारी कर्मियों को रिटायरमेंट के बाद औसत मूल वेतन की 50 फीसदी राशि मिलेगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच और नेतृत्व क्षमता के कारण ही ऐसी योजनाएं संभव हो पा रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को इस योजना के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि भाजपा पार्टी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकारी कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया शुक्ला

Most Popular

To Top