Haryana

हिसार : चंडीगढ़ व दिल्ली के इस्कॉन सेंटर से आई टोलियों ने घंटों जमाया रंग

अग्रसेन भवन में आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी महा महोत्सव में अभिषेक करते श्रद्धालु।

अग्रसेन भवन में कृष्ण जन्माष्टमी महा महोत्सव की धूम रही

हिसार, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्रीश्री राधा श्याम सुंदर इस्कॉन प्रचार समिति के तत्वाधान में महाराजा अग्रसेन भवन में कृष्ण जन्माष्टमी का महा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसमें चंडीगढ़ व दिल्ली से आई टोलियों ने रंग जमाया।

समिति से जुड़े सेवादार हड़ाईसुत प्रभु (हरीश चंद्र लोहिया) ने रविवार को बताया कि चंडीगढ़ व दिल्ली के इस्कॉन सेंटर से आई सैंकड़ों भक्तों की टोली ने महा महोत्सव में संकीर्तन द्वारा रंग जमा दिया। देर रात तक हरे कृष्णा हरे कृष्णा, हरे राम हरे राम की धुन गूंजती रही। उपस्थित श्रद्धालुओं ने नाच गाकर महा महोत्सव का आनंद लिया। कार्यक्रम में हर आने वाले भक्त को आकर्षक रुप में चंदन का तिलक किया गया। समिति के सेवादार बृजेश प्रभु ने बताया कि अतिथियों के रुप में पहुंचे सैशन जज दिनेश मित्तल, कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल, पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला, पूर्व चेयरमैन हनुमान ऐरन, रेखा ऐरन, समाजसेविका पंकज संधीर, जगदीश जिंदल आदि ने दरबार में माथा टेका व अभिषेक किया। महा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा नाटक गोर्वधन लीला, कृष्णावतार का मंचन किया गया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। सैंकड़ों गण्मान्य लोगों ने पंचामृत से अभिषेक किया। अभिषेक के लिये यमुना नदी से जल लाया गया। श्रद्धालुओं ने आरती की। छप्पन भोग का महाप्रसादम वितरित किया गया। राधा-कृष्ण का विशेष झूला के अलावा नि:शुल्क मेहंदी लगाई गई। समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति से जुड़े प्रवीन गर्ग (झंडू), आशु अग्रवाल, विकास प्रभु, अमित कथूरिया, सागर लोहिया, दिवेश प्रभु सहित सैंकड़ों सेवादार मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top